Indian News : लखनऊ | लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ है | जिससे 2 कर्मचारी बेहोश हो गए | टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंप दिया गया है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

एयरपोर्ट से 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया है | साथ ही एयरपोर्ट में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है | शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से गुवाहाटी की उड़ान जा रही थी | उसी दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आई | इस बॉक्स में कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में पैक थी | जिसमें रेडियो एक्टिव एलिमेंट होता है | जैसे ही कर्मचारियों ने बॉक्स खोला तेजी से गैस निकली |

Read More>>>नोएडा के DLF मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी…




इससे 2 कर्मचारी बेहोश हो गए | कर्मचारियों के बेहोश होते ही वहां भगदड़ मच गई | जिसके बाद तुरंत इलाके को खाली कराया गया | मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि टर्मिनल-3 के पास कारगो से गैस लीकेज की सूचना मिली है | 3 फायर सर्विस, NDRF, SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है | इस घटना पर टीम नजर रखे हुए है | एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है कि उस एरिया में न जाएं |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page