Indian News : मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया है। बताया जाता है कि ना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल लाइन के बीच इंजन के कुल 6 चक्के पटरी से उतर गए। घटना शनिवार की रात 8.31 की है। जिसके कारण 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ‎एक्सप्रेस जंक्शन से रात 9.15 के बदले 10.16‎ बजे रवाना हुई।

बताया जा रहा कि इंजन पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के साथ आया था। इस ट्रेन के रैक शाम में प्लेटफार्म 4 पर लगा दिए गए थे। वहां से वापस इंजन को मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन से जोड़ना था। इंजन सैलून साइडिंग से चंद्रालोक चौक की ओर बढ़ा। इसी दाैरान ‎भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जंक्शन पर आ रही थी। इस कारण इंजन काे सिग्नल नहीं दिया‎ गया।

Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




पॉइंट मैन बॉबी कुमार ने लोको पायलट काे‎ इशारा किया। सिग्नल नहीं मिलने के कारण पॉइंट ‎नहीं बन सका। इस दाैरान सिग्नल काे तोड़ते हुए ‎लाेकाे पायलट ने इंजन बढ़ा दिया। जिसके बाद ट्रेन के 6 चक्के पटरी से उतर‎ गए।

सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने ‎लाेकाे पायलट यानी शंटिंग मैन विनाेद‎ कुमार और पॉइंट मैन बॉबी कुमार से‎ पूछताछ की। बॉबी ने शंटिंग मैन पर‎ सिग्नल तोड़ने का आरोप लगाया। घटना‎ साइड वाले लाइन में घटने के कारण‎ ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा। इससे‎ अधिकारियों ने राहत की सांस ली। देर ‎रात दुर्घटना राहत ट्रेन की मदद से इंजन‎ काे लाइन पर चढ़ाया गया।‎Read more>>>>>

Read more>>>>>रिंग रोड पर मिला अज्ञात महिला का शव, तलाश जारी…| Rajasthan

मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल के बेपटरी हाेने की घटना ‎काे रेलवे ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में‎ लोको पायलट और पॉइंट मैन पर गाज गिरनी तय है। ‎प्रारंभिक छानबीन में दोनों की भूमिका पर सवाल ‎उठे हैं। सूचना के बाद सीडीओ राजीव रंजन,‎ एईएन सोगारथ पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष‎ कुमार और स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह भी‎ घटना स्थल पर पहुंचे।

रविवार काे सोनपुर रेल ‎मंडल की टीम मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और छानबीन ‎करेगी। शनिवार काे ही डीआरएम ने नारायणपुर‎ अनंत पहुंचकर मालगाड़ी हादसे की जांच की थी।‎ हादसों पर रोकथाम के लिए सबको सख्त निर्देश‎ दिया था। इस बीच रात में एक और दुर्घटना हाे गई।

डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि शंटिंग के दाैरान मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इंजन‎ पटरी से उतर गया। सिग्नल तोड़ने से घटना घटी ‎है। लोको पायलट और पॉइंट मैन की भूमिका संदेह के‎ घेरे में है। दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन ‎सामान्य रहा है। मामले की जांच कर लापरवाही ‎बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।‎

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page