Indian News : रायपुर | रायपुर में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी रायपुर में ट्रैफिक रूल्स की क्लासेस ली गई। सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन और रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को सड़क मार्ग इस्तेमाल करने के बारे में जानकारियां दी।

इसके साथ ही सावधानियां और 2 पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट की अनिवार्यता के बार में बताई गई। साथ ही लाइसेंस बनवाने और प्रक्रिया के बारे में ट्रैफिक गुरु टीके भोई ने बच्चों को समझाया। साथ ही परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की जानकारी दी। इसी कड़ी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप धूपड़ ने बच्चों और वहां उपस्थित अध्यापकों में इन केस का इमरजेंसी कार्ड फ्री में बांटा गया। इस कार्ड के बारे में बताया कि कोई भी दुर्घटना बताकर नहीं होती। ऐसे समय में यह कार्ड किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




ट्रैफिक गुरु टीके भोई ने बताया कि हादसा के दौरान कार्ड पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित किया जा सकता है। घर वालों को सूचित और बुलवाया जा सकता है। उनका सही समय पर इलाज शुरू हो सके ।

Read more>>>>जयपुर में अलगे साल होली से पहले, 25वां IIFA Awards Show आयोजित किया जाएगा…| Rajasthan

साथ ही सड़क में चलना और किसी भी सार्वजनिक जगह पर खड़े होने का सही तरीका बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रगति कॉलेज की प्रिंसिपल नायर ने सभी उपस्थित बच्चों को प्राप्त ज्ञान का पालन करने और सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में लोगों में संस्था के मेंबर्स विजय, प्रदीप, पुरुषोत्तम और पल्लवी यादव शामिल रहे।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page