Indian News : नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय घाट पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शास्त्री जी के सादगी और कर्तव्यपरायणता को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विजय घाट पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शास्त्री जी के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जीवन सादगी, सेवा और साहस का प्रतीक है। शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के नारे ने देश में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शास्त्री जी की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की।

You cannot copy content of this page