Indian News : पटना | पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों अमित कुमार, राजवीर सिंह और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना फरार हो गया है। तीनों अपराधी लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बनाते थे। तीनों के पास से दर्जनों मोबाइल, सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के पासबुक और ATM कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस, गैंग के फरार सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पटना के एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर 1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना को सूचना मिली कि एक साइबर फ्रॉड गैंग दूसरों के एटीम से अवैध तरीके से पैसा निकाला जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। साइबर अपराधी गाड़ी से निकल ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 3 लोगों को पकड़ लिया। इसी बीच एक बदमाश वहां से फरार हो गया।
Read more>>>>>मुक्तिधाम के रास्ते पर दबंगों का कब्जा….| Chhattisgarh
पकड़े गए अपराधियों का नाम अमित कुमार, राजवीर सिंह और राहुल कुमार है। अमित कुमार बुद्धा कॉलोनी पटना का रहने वाला है। राजवीर नालंदा का और राहुल कुमार गौरीचक पटना का रहने वाला है। वहीं इस गैंग का सरगना फरार होने में सफल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी में अलग अलग बैंकों के 14 एटीएम, 11 सिम, 12 मोबाइल और 6 बैंक पासबुक बरामद किया गया है। इस घटना में प्रयुक्त डिजायर कार को भी जब्त किया है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153