Indian News : जोधपुर | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चल रही CET परीक्षा 2024 में गुरुवार को अंतिम दिन है। तीन दिन की परीक्षा की शुरुआत मंगलवार से हुई थी। जोधपुर में परीक्षा के लिए जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा जिलों के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जोधपुर में भी सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जा रहा है। कई जगहों पर सेंटर को लेकर जानकारी नहीं होने के चलते भी अभ्यर्थी भटकते हुए नजर आए।
जोधपुर में परीक्षा को लेकर 72 केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को हुई दोनों पारियों की परीक्षा में 86 फीसदी उपस्थिति रही थी। इसमें पहली पारी में 18 हजार 383 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 3 हजार 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पारी की परीक्षा में 18 हजार 968 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 2 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए ही नहीं आए।