Indian News : भरतपुर | राजस्थान के भरतपुर के गहनौली थाना इलाके में QRT टीम और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने QRT टीम पर फायर कर दिया। जवाब में QRT की टीम ने भी तस्करों पर गैस गन से 4 फायर किए। इसके बाद तस्कर गोवंश से भरे कंटेनर को छोड़कर फरार हो गए।। कंटेनर में 30 गोवंश थे। इन्हें गोशाला भिजवाया गया।
Read More>>>RSS ने किया CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन….| Uttar Pradesh
गौ-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
QRT इंचार्ज सुरजानी सिंह मीणा ने बताया- आईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कच्छावा ने गौ-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए QRT 5 की ड्यूटी लगाई हैं। रात में तस्करों पर लगाम लगाने के लिए QRT की टीम गश्त कर रही थी।शनिवार को गश्त के दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि गहनौली थाना इलाके के उत्तू सामरा गांव के पास गौ-तस्करों की एक्टिविटी है।
गौ-तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार
इसके बाद QRT की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां तस्करों ने एक खेत में कंटेनर खड़ा किया हुआ था। तस्कर कंटेनर में गोवंश भर रहे थे। जैसे ही QRT टीम की गाड़ी मौके पर पहुंची तो तस्करों ने टीम पर एक फायर किया।जवाबी कार्रवाई में QRT की टीम ने भी गैस गन से गौ तस्करों पर फायर किए। जिसके बाद गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में होते हुए भाग गए।
गोवंश को गोशाला भिजवाया गया
इसके बाद टीम ने कंटेनर को चेक किया तो, उसमें 25 से 30 गोवंश भरे हुए थे। कंटेनर को गहनौली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सभी गोवंश को गोशाला भिजवाया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153