Indian News : दिल्ली | दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चुनाव आयोग के फैसले को लेकर उसके आरोपों को संदेहास्पद करार दिया है। त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग के 1642 पन्नों के विस्तृत जवाब ने कांग्रेस के बेबुनियाद आरोपों की पोल खोल दी है। उनका कहना है कि सत्ता के प्रति कांग्रेस का अहंकार उन्हें “बड़े दिल शहजादा” की मानसिकता से बाहर आने नहीं दे रहा है, जिससे जनता में उसके आरोपों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
चुनाव आयोग की जवाबदेही पर कांग्रेस के आरोप बेतुके
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के जवाब से साफ है कि कांग्रेस के आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है। उनका कहना है कि कांग्रेस हार की स्थिति में किसी और को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास करती है, जो उसकी राजनीतिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने जैसा है।
संविधान और संस्थानों पर आरोप लगाना अनुचित
त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह संविधान और सरकारी संस्थानों पर आरोप लगा रही है, वह हास्यास्पद नहीं बल्कि संदेहास्पद है। उनका मानना है कि इस प्रकार के आरोपों से कांग्रेस संविधान की गरिमा गिराने का प्रयास कर रही है, जो देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।
ईवीएम पर कांग्रेस के दोहरे मापदंड
बीजेपी प्रवक्ता ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस के दोहरे मापदंडों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और 2023 के अन्य चुनावों में जीतती है तो ईवीएम सही होती है, लेकिन हार की स्थिति में इसे खराब करार दिया जाता है। यह कांग्रेस के अहंकारी रुख को दर्शाता है।
कांग्रेस को आत्ममंथन की सलाह
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को सलाह दी कि उसे ’99 के सत्ता के नशे’ और ‘बड़े दिल शहजादा’ की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के ऐसे आरोपों को गंभीरता से नहीं लेती, बल्कि संदेह की नजर से देखती है। त्रिवेदी का कहना है कि विपक्ष को लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध प्रकट करना चाहिए।
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार
बीजेपी प्रवक्ता ने अंत में स्पष्ट किया कि कांग्रेस के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने इसे कांग्रेस का सत्ता से मोह और पराजय का प्रतिशोध करार दिया, जो कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ठेस पहुंचाने जैसा है।
Read More >>>> छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के श्याम गिरि गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर तनाव…..
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153