Indian News : भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, किसानों को तो क्रेडिट कार्ड मिलता ही है, लेकिन अब गोवंश पालने वालों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि वे गोवंश के पालन के लिए रुपयों का इंतजाम कर सकें। 10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10 हजार गोवंश के पालन के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका प्रबंध राज्य सरकार करेगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार को रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन-पूजा कार्यक्रम शामिल हुए। सीएम डॉ. यादव ने कहा, सरकार ने नेशनल डेयरी बोर्ड के साथ प्रदेश के सभी 51 हजार गांव में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर फोकस किया है, ताकि दुग्ध उत्पादन का प्रतिशत 9 से बढ़कर 20% तक पहुंचाया जा सके। अभी प्रदेश में एक करोड़ 39 लाख पशुधन हैं, जिसे और बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है।