Indian News : रांची | झारखंड के चक्रधरपुर में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने PM नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा- हमारे पास केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा है। 9 हजार बीघा जमीन हमने गरीबों में बांट दिया है। इतना जमीन मोदी के ‘बाबू’ को नहीं था।
Read more >>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मोदी की क्या औकात है : पप्पू यादव ने दावा किया कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के PA को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाई थी। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है?
पप्पू यादव ने लोगों के बीच कहा : मैं पूरे देश का इलाज अकेले कराता हूं। औकात है मोदी की इलाज कराने की? पूरे कोरोना में हर गरीब के घर-घर अकेले पैसा पहुंचाया। पप्पू यादव को औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रुपए मैंने दिया। किसी और की औकात है, ये सब करने की? पूरे कोरोना में मैंने 7 करोड़ रुपए की रेमडेसिविर लाकर लोगों के बीच बांटा था।
“सहारा का पैसा जब तक अमित शाह से लड़कर नहीं दिला देता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। -पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद “
Read more>>>>>>>>>>RSS Chief मोहन भागवत ने वैश्विक स्तर पर बड़ा बयान दिया…| Madhya Pradesh
पप्पू यादव ने इससे पहले 6 नवंबर को जमशेदपुर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर उल्फा को पैसा पहुंचाने का आरोप लगाया था। दरअसल, पूर्णिया सांसद इन दिनों झारखंड में INDIA ब्लॉक के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153