Indian News : कालीबाड़ी मैदान में होगा ग्रैंड फिनाले : छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता “हुनर छत्तीसगढ़ का डांसिंग स्टार” का ग्रैंड फिनाले सोमवार, 18 नवंबर को वैशालीनगर के कालीबाड़ी मैदान में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। प्रदेशभर से 500 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 60 प्रतिभागियों ने फाइनल में जगह बनाई है।
तीन वर्गों में बांटे गए प्रतिभागी :
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:
- सब-जूनियर वर्ग: टी. दिशा, वंश, श्रद्धा दास, कुशाल गुप्ता, नमन दास और निशा शर्मा जैसे प्रतिभाशाली बच्चे फाइनल में पहुंचे हैं।
- जूनियर वर्ग: अनुषा सूत्रधार, भूमिका साहू, रुखसार खातून, रिशु सिंह और भावना साहू जैसे प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
- सुपर सीनियर वर्ग: सुषमा शर्मा, राकेश रामटेक और श्वेता राजपूत जैसे अनुभवी कलाकार इस वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विशेष परफॉर्मेंस और भव्य आयोजन की तैयारी : फाइनल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार रिमशा अंबर, अन्य चौकसे और चेतन अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम को टीवी शो की तरह भव्य रूप दिया गया है, जिसमें अत्याधुनिक लाइटिंग, साउंड सिस्टम और स्टेज की व्यवस्था की गई है। यह आयोजन दर्शकों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा का अद्भुत संगम होगा।
विजेताओं को मिलेगा ₹51,000 का पुरस्कार : प्रतियोगिता के विजेताओं को ₹51,000 का नकद पुरस्कार और मेडल प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल और विशिष्ट अतिथि श्री महेश वर्मा के हाथों दिया जाएगा। अन्य अतिथियों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री मनीष पांडे और नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष श्री भोजराज सिंह भी मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति ने दी जानकारी : इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद ललित मोहन और उनकी टीम ने निभाई है। ललित मोहन ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के युवाओं के हुनर को मंच देने और प्रदेश में सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153