Indian News : बिहटा | पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 12 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 की मौत हुई है। 8 बच्चे और 1 ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक और बच्चों की ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी। बच्चे दूसरी से लेकर 5वीं क्लास के थे। सभी की उम्र 7 से 10 साल के बीच है। बच्चे विशंभपुर गांव के सन साइज स्कूल में पढ़ते थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है। ऑटो स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक विशनपुरा गांव के रहने वाले थे। गांव के बाहर मुख्य सड़क पर ही हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सभी बच्चे बीच सड़क गिर पड़े। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा समेत 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया ‘बच्चों से भरी ऑटो बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रही थी। जबकि ट्रक कन्हौली से बिहटा की ओर जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर हुई है। सभी बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे।’

Read More >>>> डंपर और कार की हुई भिड़ंत, 5 युवकों की मौत | Rajasthan




@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page