Indian News : मुंबई | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। इस दौरान BCCI सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद थीं। यह जर्सी मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है।
Team India की पिछली जर्सी : टीम इंडिया की पिछली जर्सी पूरी तरह नीली थी और कंधे पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं। इस बार शोल्डर पर Adidas की तीन पट्टियों को तिरंगे का शेड दिया गया है। इस जर्सी का नीला रंग पिछली जर्सी की तुलना में थोड़ा हल्का है लेकिन साइड्स में इसे गहरा रंग दिया गया है।
BCCI ने नई जर्सी का वीडियो शेयर किया : BCCI ने नई जर्सी का वीडियो x और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी के बारे में कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी लॉन्च की गई। मैं इसके लुक से काफी खुश हूं। स्पेशली कंधे पर जो तिरंगा बना है।’
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153