Indian News नईदिल्ली (ए)। देश की जनता आपको बार-बार नकार रही है, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी का अहंकार कम नहीं हो रहा है. सवाल चुनाव नतीजों का नहीं है बल्कि नीयत का है. आज देश आपको नकार रही है, बावजूद इसके आप अपना अहंकार कम नहीं होने दे रहे हैं. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुए बहस का जवाब देते हुए कही।

कोरोना के दौरान कांग्रेस ने हद कर दी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आलोचना लोकतंत्र का आभूषण है, लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है. हम लोकतंत्र के प्रतिबद्ध हैं. पिछले दो साल से देश कोरोना महामारी को झेल रहा है. इस दौरान कांग्रेस ने हद कर दी है. कोरोना के दौरान भारत ने विश्व में अपनी पहचान एक लीडर के तौर पर बनायी है।




हम में समझ से ज्यादा समर्पण था

कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी ने देश को बदनाम करने की कोशिश की. आम लोगों को कोरोना से सावधान रहने को नहीं कहा, बल्कि दुष्प्रचार किया, जैसे यह देश उनका नहीं हो. योग का, फिट इंडिया मूवमेंट का मजाक बनाया. हमारी समझ चाहे जितनी हो समर्पण ज्यादा था और हमने देश के लिए सबकुछ समर्पित किया।

कांग्रेस ने 100 साल तक सत्ता में वापसी नहीं करने का मन बना लिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे-ऐसे बयान दे रहा है, ऐसी हरकतें कर रहा है, जैसे वह चाहता हो कि सत्ता में उनकी 100 साल तक वापसी नहीं होगी. मोदी का विरोध करने के लिए ये लोग देश की प्रतिष्ठा को भी दांव पर लगा देते हैं. मोदी ने कहा कि जब आपने मन बना लिया है तो मैंने भी तैयारी कर ली है।

देश की जनता सच जान चुकी है

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता आपको पहचान गयी है, कुछ लोग पहले पहचान गये थे, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं. अगर आप जमीन से जुड़े होते तो आपको गरीबों की दिक्कतें नजर आतीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है।

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा

आज जब हम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं तो यह सोचने का सही समय है कि आने वाले वर्षों में भारत किस तरह दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सकता है।

वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए एक शेर सुनाया जो इस प्रकार है- ‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ।

नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे।

जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे,

वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे।”

कांग्रेस को ऐसे नकार रहे हैं राज्य

नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, करीब 24 साल हो गये. ओडिशा ने 1995 के बाद कांग्रेस को वोट नहीं मिला. गोवा में 1994 के बाद कांग्रेस की सरकार नहीं बनी. यूपी, गुजरात, बिहार ने आखिरी बार 1985 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, करीब 37 साल पहले. पिछली बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने करीब 50 साल पहले 1972 में आपको पसंद किया था।

You cannot copy content of this page