Indian News

Raipur : Bajaj Pulsar N250-F250 Black Edition बजाज ने कुछ महीने पहले भारतीय बाज़ार में 250 सीसी केटेगरी पल्सर को मार्केट में पेश किया था। जिसके बाद अब बजाज ने दोनों ही मॉडल्स N250 और F250 के नए ऑल-ब्लैक वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इस बार कंपनी ने ना केवल रंगों में बदलाव किया है बल्कि इसमें स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में डुएल चैनल ABS के साथ आया है। वही अब भी पल्सर 250 रेंज के अन्य रंग केवल सिंगल-चैनल ABS के साथ आते हैं। स्टैंडर्ड पल्सर N250 की कीमत 1.44 लाख रुपए है, जबकि F250 की कीमत 1.45 लाख रुपए है। दोनों मॉडल तीन रंगों में पेश किए जाते हैं।

Pulsar N250 & F250 के बलिक वेरिएंट को सिल्वर और रेड स्लिवर्स के साथ ग्लॉस और मैट हाई स्पार्कल पेंट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है। बाइक्स में ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट और इंजन केसिंग भी है। पल्सर 250 रेंज की अन्य विशेषताओं में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी मोबाइल चार्जिंग सॉकेट शामिल हैं।




फिलहाल इतने कम समय में अपग्रेड करना बजाज की अपने लॉयल ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान देना जैसा है। फिलहाल कंपनी ने कलर्स और एबीएस को छोड़ तकनिकी रूप से कोई बड़ा बदलाव नहीं लाया है।

Pulsar N 250 और F250 बाइक उसी 249 सीसी, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 8,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 21.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बात करें बाइक्स के सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जो आपके पीठ और हिप्स को आराम देगा और पीछे एक मोनोशॉक लगा है। जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे 300 मिमी और 230 मिमी डिस्क दिए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं।

You cannot copy content of this page