Indian News : राजस्थान के जयपुर में गैंगस्टर सीधे पुलिस से भिड़ गए. बदमाशों का इनपुट मिलते ही पुलिस की टीम ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बीच सड़क उन्हें दबोच लिया. इस दौरान अचानक एक गैंगस्टर ने पुलिस इंस्पेक्टर को गन पॉइंट पर ले लिया. हालांकि टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान लोग पुलिस और बदमाशों की बीच चल रहे फाइट सीन का वीडियो बनाने लगे. बदमाश मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले थे और जयपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.

राजस्थान में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अब नई प्लानिंग के तहत पुलिस छोटी-छोटी टीम बनाकर लोगों में घुल मिल रही है ताकि बदमाशों की जल्द पहचान हो जाए. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने शुक्रवार को जयपुर में एक बड़ी वारदात होने से पहले गैंगस्टर को उसकी पूरी टीम के साथ पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक यह गैंगस्टर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं और जयपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.

पुलिस को बदमाशों की जैसे ही बदमाशों की सूचना मिली टीम ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर हथियारों से लैस गैंगस्टर को दबोच लिया. इस दौरान अचान एक गैंगस्टर ने पुलिस इंस्पेक्टर पर बंदूक तान दी.




कार्रवाई में शामिल एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि टीम हथियारबंद जवानों के साथ कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान बदमाशों ने मुझे टारगेट कर लिया. मेरे कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दी. गनीमत यह रही कि टीम ने फौरान कार्रवाई की और कुछ गड़बड़ी होने से पहले बच गई. फिलहाल बदमाशों से पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर जयपुर में बड़ी वारदात करने की फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए बदमाश मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं. बदमाशों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाई में बीच सड़क बदमाशों को दबोच लिया. इस दौरान एक गैंगस्टर ने पुलिस इंस्पेक्टर को गन पॉइंट पर ले लिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार में लिए गए बदमाशों के नाम पंकज, संतोष, भूपेश और तरुण है. इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं. तीन बदमाशों पर राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात में भी केज दर्ज है.

You cannot copy content of this page