Indian News : वाराणसी आए यूक्रेन के एक नागरिक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। थाना भेलूपुर स्थित नारद घाट के पास एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। गेस्ट हाउस के कमरे में पुलिस को उसका पासपोर्ट और वीजा भी मिला है।

सुसाइड करने वाले व्यक्ति का नाम कोस्टियंटयान बेनिव (50) है। वह रविवार की रात नारद घाट स्थित मुन्ना गेस्ट हाउस में ही ठहरा था। गेस्ट हाउस के मालिक उमापति पांडेय ने बताया कि वह 29 नवंबर से ही यहां आया था। कल रात को करीब 9.30 बजे यूक्रेनी कोस्टियंटयान कमरा नंबर 15 में बाहर से आया। उसका वीजा 1 जनवरी तक ही वैध था।

उस कमरे के गार्टर में लगे हुए हुक में रस्सी का फंदा डालकर उसने फांसी लगा ली। गेस्ट हाउस के मालिक उमापति पांडेय ने बताया कि यूक्रेनी नागरिक को रविवार को सासाराम जाना था। मगर वह गया नहीं। दरवाजा बंद था। जोर-जोर से धक्का मारे, तो दरवाजा खुल गया। देखा कि गार्टर में लगे हुए हुक में रस्सी का फंदा लगाकर उसने फांसी लगा ली है। उसमें जान नहीं बची थी। मैंने यह बात प्रभारी निरीक्षक मय फोस और फील्ड यूनिट, वाराणसी को दी। इन्होंने गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। पुलिस छानबीन कर यूक्रेनी दूतावास से संपर्क किया। वहां से मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास चल रहा है। बाकी, मामले की जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है।




उमापति ने बताया कि यूक्रेन में उनके परिजनों में किसी की मौत हो गई थी, इसलिए काफी डिप्रेशन में था। बाकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि फांसी लगाने वाला यूक्रेनी नागरिक हाल ही में जूना अखाड़ा का सदस्य भी बना था। स्थानीय लोगों से कहता था कि काशी में मरने से मोक्ष मिलता है। बताया जा रहा है कि भेलूपुर पुलिस ने उसके कमरे से नशीली दवाएं और सीरिंज भी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली है कि रूस में रहने वाली गर्लफ्रेंड आज शाम 6 बजे तक वाराणसी पहुंच रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page