Indian News : बेमेतरा | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित ईव्हीएम वीवीपेट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम वीवीपेट वेयरहाउस का प्रतिमाह वाहय निरीक्षण तथा प्रत्येक 03 माह में सीलबंद वेयरहाउस को खोलकर आंतरिक निरीक्षण किया जाता है, जिसकी सूचना उपस्थिति हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी जाती है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज ईव्हीएम वीवीपेट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से ईव्हीएम वीवीपेट मशीनों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए। सीसी टीवी कैमरा एवं अग्निशमन व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत वेयरहाउस को पुनः सीलबंद किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. ए.के. बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर यू.एस.बंदे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर बी.एस.जोषी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
@indiannewsmpcg
Indian News