Indian News : झाँसी |
 एरच थाना क्षेत्रान्तर्गत बेतवा नदी के एरच घाट पर बीती देर रात खनिज विभाग व पुलिस-प्रशासन ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. जिससे वहां भगदड़ मच गई. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टीम को देखकर तीन लोगों ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी. जबकि दो लोग पानी से निकल भाग आए. वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. हालांकि थाना पुलिस ने इससे इंकार किया है.

बेतवा नदी पर बने एरच घाट पर बालू का अवैध खनन हो रहा है. यहां पनडुबी व जेसीबी मशीन खनन होने की शिकायत मिली थी. जिस पर की देर रात उपजिलाधिकारी गरौठा क्षितिज द्विवेदी, खनिज विभाग व एरच थाना पुलिस घाट पर पहुंचे. टीम को देख मशीनें छोड़कर वहां मौजूद लोगों ने भागना शुरू कर दिया. हालांकि यहां से टीम ने कुछ लोगों पकड़ा भी है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घाट के करीब खड़े तीन लोग बचने के लिए नदी में कूद गए थे. दो पानी से तुरंत बाहर निकल आए. जबकि एक व्यक्ति लापता है.

उनका नाम जालौन के गांव कुरौना निवासी राजबहादुर बताया जा रहा है. कहा, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी में उसकी तलाश की. जाल भी फेंका और गोताखारों की मदद ली. लेकिन, शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. बताया, कोई भी अफसर सूचना के बाद यहां नहीं आया है. मामले में एरच थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि एसडीएम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी. लेकिन किसी के डूबने या लापता होने की कोई खबर नहीं है. यहां पर जेसीबी मशीन देखी गई है. मशीन के मालिक को बुलाया गया है. उपजिलाधिकारी गरौठा क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि बीती रात छापामारी की गई थी. जिसमें कुछ लोग भागे थे. उनमें से एक को छोड़कर बाकी को पकड़ लिया गया है. एक की मिसिंग है. पानी में कूदने की बात अफवाह है. उसे सुबह कहीं देखा भी गया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

You cannot copy content of this page