Indian News : जबलपुर । एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में ट्रेन से टकराई महिला उछलकर करोंदा नाला में गिरी, हादसे में महिला की मौत हो गई. आज कुछ लोगों ने महिला की लाश क्षत-विक्षत हालत में नाला में देखी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला का शव निकलवाकर शिनाख्त कराई. जिसपर लोगों ने महिला की पहचान पूजा कोरी के रुप में की है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियट क्षेत्र में रहने वाली महिला पूजा कोरी पेशे से मजदूरी करती रही. पूजा बीती सुबह घर से अपने काम पर जाने के लिए निकली. जब वह रिछाई के समीप रेल पटरी पार कर रही थी. तभी अचानक ट्रेन आ गई, जिससे टकराकर पूजा उछलकर करोंदा नाला में जा गिरी. हादसे में पूजा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई, इधर पूजा के देर शाम तक घर न आने से परिजन चितिंत हो गए.

उन्होने अपने स्तर पर पूजा की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. आज सुबह कुछ लोगों ने करोंदा नाला में महिला की क्षत-विक्षत हालत में लाश देखी. नाला में लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकलवाकर शिनाख्त कराई. जिसपर कुछ लोगों ने महिला की पहचान पूजा कोरी के रुप में की. खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने पूजा को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए.




पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं घटना को लेकर इस बात की चर्चा रही कि महिला की लाश जब नाला से बाहर निकाली गई तो हाथ व पैर बंधे थे. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने पूजा कोरी की हत्या कर लाश को नाला में फेंका है. हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला ट्रेन की टक्कर लगने से उछलकर नाला में गिरी है, जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page