Indian News : नई दिल्ली | Honda Relaunch CD 100 80-90 के दसक में राजदूत की बादशाहत को खत्म करने वाली Hero Honda की CD100 बाइक लोगों की पहली पसंंद हुआ करती थी। हालांकि समय के साथ CD100 को कंपनी ने बनाना बंद कर दिया और नए जमाने की डिमांड के अनुसार बाइक बनाने लगी। लेकिन एक बार फिर होंडा कंपनी CD100 एक बार फिर मार्केट में धूम मचाने आ रही है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और होंडा (Honda) की पार्टनरशिप के बाद भारतीय बाजार में हीरो होंडा CD100 (Hero Honda CD100) लॉन्च होने वाली पहली बाइक थी।

Honda Relaunch CD 100 अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की मंशा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। Honda ने इस आइकॉनिक मोटरसाइकिल को नए अवतार में फिर से लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसे चीन के बाजार में उतारा है। चीन में इसे Honda CG125 स्पेशल नाम से लॉन्च किया गया है।

जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे 7,480 युआन के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 89,800 रुपये है।




कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को पुराने रेट्रो अंदाज में वाइट एंड ब्लू रंग में पेश किया गया है। ये भारत में बिकने वाली होंडा हाइनेस CB350 से काफी मेल खाता है।

भारत में इस बाइक की एंट्री कब होगी इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन होंडा ने कुछ वक्त पहले अपने एक स्टेटमेंट में यह कहा था कि कंपनी भारत में कई किफायती और बेहतर माइलेज वाले मॉडल लॉन्च करेगी। इसलिए संभव है कि कंपनी इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दे।

You cannot copy content of this page