Indian News : तमिलनाडु । विरुद्धपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां राजापलायम में एक मामले की जांच कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर एक गिरोह ने बेरहमी से हमला किया. पुलिसकर्मी पंजू मार्केट शराब की दुकान पर शिकायत मिलने के बाद गए थे. जहां नशे में धुत कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान गिरोह ने शिकायत दर्ज कराने वाले खाकी पर हमला कर दिया.

Read more>>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वहीं, जब पुलिस अधिकारी रामकुमार और करुप्पासामी गिरोह को पकड़ने के लिए उनके पास पहुंचे तो गिरोह ने मारपीट शुरू कर दी. उनमें से एक ने पुलिसकर्मियों को दबोच लिया, उनकी लाठी छीन ली और रामकुमार पर हमला कर दिया.




Read more>>>>>>>>>>>Brahmastra Actor सौरव गुर्जर ने Great Indian Kapil Sharma Show को फर्जी बताया……|

जब करुप्पासामी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया गया. इसके अलावा जब उन्होंने इस झगड़े को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो आरोपियों में से एक ने जबरन उनका फोन छीन लिया और दूसरे ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. पूरे हमले को एक राहगीर ने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया |

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page