Indian News : विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां मछली पकड़ने वाले बंदरगाह में लगे नाव में भीषण आग लग गई। ये आग इतनी भंयकर थी कि देखते ही देखते उसने आसपास खड़ी दूसरी नावों को भी अपनी जद में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें चारों तरफ फैली हुई थी और वहीं आसमान में धुआं धुआं हो रहा था ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

दरअसल ये हादसा फिशिंग हार्बर में रखी एक नाव में अचानक आग लगने से हुआ, जिसके बाद आग ने दूसरी नावों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां खड़ी सभी नाव जलकर राख हो गईं। वहीं ADG विशाखापट्टनम रवि शंकर ने जानकारी दी कि सभी नावें किनारे पर खड़ी थीं। कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई। संभावना है कि वे पार्टी कर रहे थे। सौभाग्य से अन्य नाविकों ने नांव को समुद्र में छोड़ दिया।

Read More >>>> बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की बधाई और शुभकामनाएं दी….




जिस नाव में आग लगी थी, उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का पूरा टैंक था। फिलहाल पुलिस और दमकल की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की। आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं इस हादसे के बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया।

Read More >>>> महिला को बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसके बाद किया दुष्कर्म……

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page