Indian News : मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी में सर्जिकल दवाइयों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 5 करोड़ की दवाइयां जलकर खाक हो गईं। गोदाम मालिक गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी पुष्टि की जा रही है।

आग लगने का कारण अभी अज्ञात : जाकिर कॉलोनी स्थित इस सर्जिकल गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू पाने में दमकल विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




लाखों की दवाइयां जलकर राख : इस हादसे में गोदाम में रखी करीब 5 करोड़ रुपये की सर्जिकल दवाइयां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। गोदाम मालिक, जो आग लगने के समय अंदर ही थे, गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

Read more>>>>CM योगी ने महात्मा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि….|

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर : आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिस कारण आग तेजी से फैली और नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल : इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page