Indian News : सरगुजा | नेशनल हाईवे 130 पर गुरूवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर मोहनपुर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गुरूवार दोपहर करीब दो बजे, नेशनल हाईवे 130 पर मोहनपुर मोड़ के पास कोयला लोड कर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक ट्रेलर के सामने आ गई, जिससे ट्रेलर और बाइक सड़क से नीचे उतरकर पलट गए। हादसे में दोनों बाइक सवार मौके पर ही मारे गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक और परिचालक फरार हो गए। लखनपुर पुलिस ने मृतकों के शवों को लखनपुर सीएचसी पहुंचाया है, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

You cannot copy content of this page