Indian News : सीतापुर | दधिचि कुंड में नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गयी। युवक की मौत के पीछे बाउंड्री वॉल पर चढ़कर दधिचि कुंड में छलांग लगाने की बात सामने आई है। स्थानीय गोताखोर ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को खोज कर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक को कुंड के अंदर डूबने के दौरान लाइव तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।




घटना मिश्रिख कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां के मोहल्ला दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय दीपक पुत्र रामस्वरूप आज शाम तकरीबन 5 बजे दधिचि कुंड में नहाने गया था। जानकारी के मुताबिक, दीपक ने कुंड की बाउंड्री वॉल पर चढ़कर तीर्थ में छलांग लगा दी और वहां परिक्रमा कर रहे लोगों ने बताया कि दीपक ने पहले कपड़े उतार का सीढ़ियों पर रख दिए थे और पानी में उतर-कर तीर्थ की बाउंड्री वॉल पर चढ़कर छलांग लगाकर नहाने का प्रयास कर रहा था। स्थानीय लोगों को कहना है कि काफी देर तक जब वह ऊपर नहीं निकला तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तभी उसके हाथ देखकर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में होने को जैसे उसकी मौत हो गयी।

गोताखोर ने शव को निकाला बाहर


घटना की जानकारी पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गोताखोर की मदद से तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला और शिनाख्त कार्रवाई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वह घर से कुंड में नहाने के लिए निकला था।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page