Indian News : बेमेतरा आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में दोनों पार्टी भाजपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं कांग्रेस के 5 साल कुशासन के और भाजपा के 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा कि वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं छत्तीसगढ़ राज्य में हत्या लूट अपराध अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

झा बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए दिल्ली से बेमेतरा जिला प्रवास में पहुंचे थे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ किशन किसी मांग को लेकर या समस्या को लेकर शासकीय कर्मचारी सड़क पर हड़ताल में लगे हुए हैं बे रोजगार और किसान परेशान हैं उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में गोबर बेचकर लोग करोड़पति बन गए बताया जाता है जबकि 50% गौठान पूरी तरह से फर्जी है किसानों को जबरदस्ती गर्मी कंपोस्ट खाद दिया जा रहा है

उसमें भी मिट्टी मिलाया जा रहा है इस तरह से कांग्रेस का कोई भी कार्य धरातल पर नहीं है उन्होंने आप पार्टी का बखान करते हुए बताया कि पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है और छत्तीसगढ़ में भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की तैयारी की जा रही है ब्लॉक, सर्किल स्तर पर संगठन तैयार किया गया है आगामी दिनों में गांव गांव में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की समिति बनाई जा रही है।




इसके साथ ही जाने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ आगमन पर सभी समितियां सक्रिय रूप से काम करने लगेगी आम आदमी पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी धर्म जाति एवम समुदाय के आधार पर नहीं जन आंदोलन के संबंध में कहा कि कांग्रेस ने ही कहा था कि हसदेव बांध निर्माण में जंगल नहीं कटेगा किंतु छत्तीसगढ़ में सरकार के बनते ही जंगल की कटाई शुरू हो गई जिसका पुरे जोर से आम आदमी पार्टी ने इस पर जबरदस्त विरोध किया अडानी की लूट को भी उन्होंने बखान करते हुए भ्रष्टाचार राज्य में चरम सीमा पर है उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के राजनेता लुटेरे की तरह राज्य को लूट रहे हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page