Indian News : गौरेला थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का मामला है जहां पर रहने वाले आरोपी बहादुर अगरिया लोहे का काम करने वाला कारीगर था और उसे बीते दिनों पडखुरी गांव में रहने वाले बुधराम सिंह ने टंगिया में धार लगाने को दिया था और जब बुधराम सिंह जब आरोपी बहादुर के घर अपना टंगिया लेने गया उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आरोपी ने घर के अंदर से एक लोहे का रॉड लाकर बुधराम के सर पर हमला कर दिया जिसके बाद आसपास के लोगो को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से खून में लथपथ बुधराम सिंह को जिला अस्पताल लाया गया पर ईलाज शुरू होने से पहले ही बुधराम को मौत हो गई।
वही घटना की सूचना पर 112 की टीम पिपरिया गांव पहुँची जहा पर और बहादुर की पतासाजी कर रही थी
उसी दौरान आरोपी ने यहां पर भी दुःसाहस दिखाते हुए 112 में तैनात पुलिस कर्मी सुभाष सिंह पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचा और उसके हाथ मे चोट आई जिसके बाद पुलिस कर्मी ने तत्काल पुलिस टीम को घटना की जानकारी दी और पुलिस टीम गांव पहुचकर आरोपी को हिरासत में ले कर थाने आ गई।