Indian News : भोपाल | मध्य प्रदेश में अब लोगों से अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले अफसरों पर गाज गिरना शुरु हो गया है | सोनकच्छ की महिला तहसीलदार पर कार्यवाही की गई है जिनका एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ था | बीते दिनों देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हुए कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही थी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तहसीलदार अंजली को मुख्यालय अटैच कर दिया है | मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को लोगों से शालीन तरीके से पेश आने के निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि अधिकारी आमजन से वार्तालाप में शालीन और भद्र भाषा का ही प्रयोग करें | असभ्यता और अशालीन या अभद्र भाषा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं है |सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है | मुख्यमंत्री ने ट्विटर कर बताया कि अभद्र भाषा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी |

Read More >>>> ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है : CM डॉ. यादव

You cannot copy content of this page