Indian News : जलगांव। फिल्म अभिनेता गोविंदा को अपना चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। अभिनेता गोविंदा ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। जलगांव में गोविंदा को कई जनसभाओं में हिस्सा लेना था। मगर खराब स्वास्थ्य की वजह से कार्यक्रम रद करना पड़ा। गोविंदा यहां महायुति प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग है। 3 दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Read more>>>>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
तबीयत खराब होने पर रोडशो बीच में ही रोक दिया गया : गोविंदा ने पचोरा में रोडशो किया। मगर यहां तबीयत खराब होने पर इसे बीच में ही रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक गोविंदा को मुक्ताईनगर, बोडवाड़, पचोरा और चोपड़ा में प्रचार करना था। रोडशो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने की अपील की।
Read more>>>>>>>>>>>Miss Universe 2024: Top-12 से बाहर से हुईं भारत की Riya Singh….| North America
आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया : रोड शो के दौरान अभिनेता को सीने और पैर में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते उन्होंने रोड शो बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, अभी तक अभिनेता की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
कांग्रेस से पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं गोविंदा : अभिनेता गोविंदा ने अपने रोड शो के दौरान लोगों से PM नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने और BJP , शिवसेना और NCP वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए वोट करने को कहा। गोविंदा कांग्रेस से पूर्व लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं और अब वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हैं।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153