Indian News : शिवपुरी । शहर के लोहारपुरा गुरूद्धारे के पास स्थित जैन दूध डेयरी पर आज प्रशासन की टीम ने छापा मार दिया। यहां दूध के साथ—साथ मावा व पनीर के सेंपल लिए गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया यह कार्रवाई मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की गई है।

जानकारी के अनुसार जिला टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषिश्वर ने दूरभाष पर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर प्रशासन की टीम मौक पर पहुंची। इस टीम में नायब तहसीलदार पूजा यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यहां नरवर से आने वाली दूध की गाड़ी के सेंपल लिए गए इसी के साथ—साथ मावा व पनीर के भी सेंपल मौजूद टीम ने लिए। इस कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालक मनोज जैन कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर रहे थे जिस पर नायब तहसीलदार पूजा यादव ने पुलिस बुला ली। कार्रवाई के दौरान डेयरी पर गंदगी मिली और पांच घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए गए।

You cannot copy content of this page