Indian News : सेल रिफेक्ट्री यूनिट (एस आर यू) में छटनी हुए श्रमिको की सांसद विजय बघेल के मध्यस्ता से पुनःनियुक्ति हुई। इस दौरान श्रमिको ने सांसद विजय बघेल के स्वागत में सभा का आयोजन किया गया।
सेल रिफेक्ट्री यूनिट (एस आर यू) में नए टेंडर के साथ ही ठेकेदार परिवर्तित किए गए है।जिस पर एस आर यू में कार्यरत श्रमिको ने नए ठेकेदार को काम के पहले ही स्पष्ट किया की उन्हे न्यूनतम वेतन और उनके पी एफ में नियमानुसार राशि जमा करनी पड़ेगी। जिस पर ठेकेदार ने उन्हें धमकी दिया की कम वेतन पर ही काम करना पड़ेगा अन्यथा उन्हे काम से निकल दिया जाएगा। ठेका श्रमिको ने कम वेतन पर काम करने से मना कर दिया। जिस पर ठेकेदार ने १५ साल से काम कर रहे श्रमिको को काम से निकल दिया था। काम से छटनी के पश्चात सैकड़ों श्रमिक सेल रिफेक्ट्री यूनिट के सामने दस दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।
इस पर सांसद विजय बघेल ने श्रमिको की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सेल रिफेक्ट्री यूनिट के उच्च अधिकारियों से चर्चा किया और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया की किसी कीमत पर स्थानीय श्रमिको की छटनी बर्दास्त नही किया जाएगा।सांसद विजय बघेल के लगातार प्रयासों से छटनी हुए श्रमिको को पुनः कार्य में लिया गया।