Indian News : बलरामपुर | जिले के तातापानी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।यहां हर साल की तरह मकर संक्रांति पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है । मेला देखने आए लोगों ने जमकर गंदगी फैलाई। मेला परिसर में चौतरफा कचरे और गंदगी का अंबार लगा है । मेला खत्म होने के बाद मेला परिसर की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब इस गंदगी से पर्यटक परेशान हो रहे हैं।

तातापानी में गंदगी का अंबार बलरामपुर तातापानी मेला क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है। मेले की वजह से इलाके में कुछ दिन पहले तक रौनक थी। वहीं मेला के बाद पसरी गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

Read More>>>छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की मुलाकात | Chhattisgarh




मेला खत्म होने के बाद भी नहीं हुई साफ सफाई : मकर संक्रांति का मेला 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चला । मेले में लाखों लोग पहुंचे | लोगों ने यहां गंदगी का ढेर लगा दिया है । चारों तरफ प्लास्टिक, कूड़ा कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मेला परिसर के आसपास अब तक साफ सफाई नहीं कराई गई है ।

लोगों को हो रही परेशानी, तातापानी में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग तातापानी घूमने पहुंचते है । लेकिन फिलहाल कूड़ा कचरा और गंदगी का अंबार होने की वजह से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को परेशानी हो रही है ।”चारों तरफ प्लास्टिक और कूड़ा फैला हुआ है, पर्यटक राजेश मेहता ने बताया कि हम लोग तातापानी घूमने आए थे। लेकिन यहां चारों तरफ प्लास्टिक और कूड़ा फैला हुआ है । ये गंदगी हवा में उड़ कर मंदिर के अंदर भी जा रही है। इसलिए मेरा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इसे जल्द साफ कराएं |”

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े


एक तरह रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह हर चौक चौराहे मंदिरों परिषद की साफ सफाई जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है लेकिन मकर संक्रांति पर्व पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया गया था | जिला प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय का आयोजन में 14 जनवरी को पहुंचे थे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री के द्वारा तातापानी महोत्सव का किया गया था | शुभारंभ लेकिन आज भी कचरो से पड़ा हुआ है तातापानी महोत्सव ग्राउंड आखिर कब होगी साफ सफाई कब मिलेगी गंदगी और से नीजायत ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page