Indian News : गुजरात । बीते दिनों गुजरात के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी । जिसके बाद से गुजरात शहर में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई थी । वहीं अब गुजरात पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है । जिसमें उन्होंने बताया कि स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल का लिंक पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।
दरअसल स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल का कहना है कि 6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे । जिसके बाद तत्काल निरीक्षण के बाद पता चला कि इरादा डर फैलाना था । साइबर अपराध शाखा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी । बताया गया कि मेल एक रूसी डोमेन के माध्यम से भेजा गया था। आगे की जांच से पता चला कि मेल पाकिस्तान के फैसलाबाद के सैन्य छावनी क्षेत्र से भेजा गया था। इनमें से कई स्कूल मतदान केंद्र थे | बम धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इसका इरादा चुनाव में डर पैदा करना बताया है |
Read More >>>मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत | Chhattisgarh