Indian News : कवर्धा। दो ही तरीके की सरकार होती है। एक सरकार होती है जो देश और प्रदेश के सबसे अमीर लोगों के लिए काम करती है और दूसरी सरकार होती है जो किसानों, युवाओं, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों के लिए काम करती है। तीसरी कोई सरकार नहीं होती है। आपको निर्णय लेना है कि आप कौन सी सरकार चाहते हैं। यह बात सांसद राहुल गांधी ने आज कवर्धा में हुई जनसभा में कही।

Loading poll ...

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कमल का बटन दबाएंगे तो अडानी की सरकार बनेगी खदान चली जाएगी, उपज का सही दाम नहीं मिलेगा, एयरपोर्ट और पोर्ट सब उठाकर ले जाएंगे, आपकी जमीन छीनकर ले जाएंगे। कांग्रेस का बटन दबाएंगे तो किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों के भले के लिए काम शुरू हो जाएगा। श्री गांधी ने कहा कि छोटे व्यापारियों को जीएसटी से कोई फायदा नहीं हुआ। जीएसटी से अडानी को फायदा हुआ। नोटबंदी, जीएसटी, किसान बिल मोदी जी सारी की सारी योजनाएं गरीबों को चोट पहुंचाती हैं और अडानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाती हैं।

Read More>>>>Bemetara में 52 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन-पत्र , अपनी-अपनी जीत का किया दावा




सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सबसे मशहूर फाइनेंशियल अखबार ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने अडानी की मदद की है। अडानी के पास विदेश में 20 हजार करोड़ रुपये कहा से आया, इसका कोई जवाब मोदी जी के पास नहीं है। यह पैसा आपका था। जीएसटी के रूप में लाखों करोड़ रुपये देने के बाद भी आम लोगों का कर्जा माफ नहीं होता, लेकिन मोदी जी 14 लाख करोड़ रुपये कर्ज अडानी जैसे लोगों का माफ कर देते हैं। श्री गांधी ने कहा कि यह देश किसानों का है, मजदूरों का है। मोदी जी जितना पैसा अडानी को देंगे, उतना पैसा हम आपको देकर आपकी मदद करेंगे।

Read More>>>>अखिल भारतीय किसान Congress अध्यक्ष Rajesh Chaudhary ने दिया इस्तीफा

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से और जातियों को आपस में लड़ाती है। जबकि कांग्रेस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है।

@indiannewsmpcg

Indian News

741598415

You cannot copy content of this page