Indian News : बेमेतरा | क्षेत्र में धर्मांतरण बढ़ा है । गरीब, शोषित और मजदूर वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है । धर्मांतरण करा रहे लोगों को चिन्हांकित करना जरूरी है । धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग हो रही है । धर्मांतरण कर चुके लोगों की घर वापसी व धर्मांतरण पर रोक लगाने को लेकर सर्व समाज की ओर से धर्मांतरण विरोधी संघ का गठन किया गया है । उक्त बातें संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष शत्रुहन साहू ने कर्मा भवन में आयोजित बैठक में कहीं । उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को जातियों में विभाजित कर तोड़ने के प्रयास जारी हैं । जिसे हम कभी सफल नहीं होने देंगे । धर्मांतरण पर रोक और हिंदू राष्ट्र का निर्माण यह हम सभी का लक्ष्य है । बैठक में 3 जिलाध्यक्ष शत्रुहन साहू, तोप सिंह टंडन, पोषण वर्मा नियुक्त किए गए । इसके अलावा राजा पांडे व विजय सिन्हा जिला सरंक्षक बनाया गया । आगामी बैठकों में जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।
धर्मांतरण के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा
जिला संरक्षक राजा पांडे ने कहा कि क्षेत्र में ईसाई मिशनरी सक्रिय है । जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे है । इन मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है । शासन-प्रशासन को लगातार अवगत कराए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होना, दुर्भाग्यपूर्ण है । क्षेत्र में धर्मांतरण पर रोक के लिए साथ युवाओं की टीम का गठन किया जाएगा, जो इन मामलों पर नजर बनाए रखेंगे । गांव-गांव से जानकारी जुटाई जा रही है । 15 दिवस के भीतर क्षेत्र में धर्मांतरण कर चुके लोगों व धर्मांतरण करा रहे लोगों की सूची तैयार की जाएगी । इसके बाद लोगों की घर वापसी के सार्थक प्रयास किए जाएंगे । वही प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे लोगों कि नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी ।
सनातन धर्म के खिलाफ साजिश, बढ़ रहा समाजिक वैनमस्य
जिला संरक्षक विजय सिन्हा ने कहा कि ने सभी जिलों में अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने की गतिविधियां चलाई जा रही है । जिससे छत्तीसगढ़ का हिंदू समाज प्रभावित हो रहा है । इन गतिविधियों के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में कानून व्यवस्था एवं सौहार्द बिगड़ने की घटना भी सामने आ चुकी है । समाज के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्र एवं समाज में बढ़ती सामाजिक वैमनस्यता के साथ-साथ संप्रदायिकता तनाव की स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है ।
सर्व समाज के लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर तोप सिंह टंडन, सुशील बनर्जी, फिरतू साहू, शत्रुहन साहू, पोषण वर्मा, डोमन साहू, नालेश्वर साहू, लाला साहू, प्रबल ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, प्रकाश शीतलानी, कोमल जैन, गोविंद पटेल, राजेंद्र पटेल, रोशन दत्ता, योगेश वर्मा, गोविंद वर्मा, अभ्भन सेन, मुकेश साहू, अरुण राठी, जितेंद्र यदु, भुरवा यदु, राकेश मोहन शर्मा, राजा शर्मा, मोनू पाल, राजा पांडे, रुपेंद्र तिवारी, विजय सिन्हा, विकास तंबोली, अमरिका निर्मलकर, हरीश चौहान, दाऊ राम चौहान, डिकेन्द्र देवांगन, रोमेंद्र सिंग, ललिता साहू, संध्या परगनिहा, रीना साहू, लक्ष्मी साहू, शारदा तिवारी, वर्षा गौतम, रीता पांडे समित सर्व समाज के लोग उपस्थित थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News