Indian News : रायपुर | मंत्रालय में कार्य प्रारंभ करने के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर जाकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेकर कार्य आरंभ किया ।

>>जमानत पर रिहा होते ही हत्या के आरोपी ने गवाह पर किया टांगी से हमला”>Read More>>>जमानत पर रिहा होते ही हत्या के आरोपी ने गवाह पर किया टांगी से हमला

अरुण साव लगभग 33 साल से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं । उन्होंने वकालत और राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है। अरुण साव का पैतृक गांव लोहड़िया है और उन्होंने बीकॉम एसएनजी कॉलेज मुंगेली से तथा एलएलबी कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय बिसालपुर से किया है । राजनीतिक जीवन में निरंतर पहचान बनाने के साथ ही साव वकालत में भी सक्रिय रहे। उन्होंने 1996 में सिविल न्यायालय मुंगेली से वकालत आरंभ की ।




इसके पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में वकालत आरंभ की । इसके पश्चात वे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में उप शासकीय अधिवक्ता, शाकीय अधिवक्ता एवं उप महाधिवक्ता जैसे पदों में रहे । सत्रहवीं लोकसभा में उन्होंने बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और लोकसभा सदस्य बने ।

लोकसभा में सांसद के रूप में अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए उन्होंने अनेक मौकों पर सदन में बिलासपुर जिले की समस्याओं तथा छत्तीसगढ़ की समस्याओं एवं जरूरतों को सदन में रखा । इस बार उन्होंने लोरमी से चुनाव लड़ा और जीते । अरुण साव साहू समाज से आते है। वे कृषक परिवार से है । उनका जन्म स्वर्गीय अभयराम साव के परिवार में हुआ । वें साहू समाज में विभिन्न पदों पर काम कर चुके है । साव सार्वजनिक जीवन के अनेक क्षेत्रों में सक्रिय रहें है और निरन्तर अपने अनुभवों से सार्वजनिक जीवन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते रहें है ।

@indiannewmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page