Indian News : नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने तीसरी बार ईडी के समन को स्किप किया। ऐसे में ED सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी उन्‍हें फिर से समन भेजने पर विचार कर रही है. ईडी सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी आने वाले दिनों में मुख्‍यमंत्री को हिरासत में लेकर भी पूछताछ कर सकती है।

इस संबंध में केजरीवाल ने ईडी को खत लिखकर जवाब दे दिया है। केजरीवाल ने ईडी के समन के जवाब में कहा कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन नोटिस गैर कानूनी है। उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है और इस समन को वापस लिया जाए। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इनकी (भाजपा) नीयत केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है। आप ने कहा कि ये केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

Read More >>>>>कांग्रेस नेता Shailesh Nitin Trivedi का बयान, कहा ‘EVM में गड़बड़ी से हारी कांग्रेस’




क्या हैं ईडी के पास विकल्प
प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धारा-19 के तहत ईडी को यह अधिकार है कि लगातार तीन बार समन के बाद भी अगर कोई आरोपित पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होता है तो ईडी उसे गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि उसके पास गिरफ्तारी के लिए पुख्ता आधार होने चाहिए।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page