Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के लिए मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है । विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए इस्तेमाल किए गए ईवीएम का डेटा 16 जनवरी तक सुरक्षित रखा जाएगा । इसके बाद ईवीएम के रिकार्ड डिलीट किए जा सकेंगे और इनको लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नियम के मुताबिक विधानसभा चुनाव की मतगणना तिथि के बाद 45 दिनों तक ईवीएम पर डाटा सुरक्षित रखना जरूरी है । ताकि यदि कोई प्रत्याशी चुनाव के नतीजों से असहमत हो तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकता है। यदि कोर्ट उसे स्वीकार कर लेता है और इसके बाद कोर्ट ईवीएम की जांच के आदेश दे सकता है ।

यही वजह है कि ईवीएम को 45 दिनों तक जिलों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाता है । वहीं जब तक संबंधित विधानसभा सीट के लिए लगाई गई याचिका का निराकरण नहीं हो जाता तब तक वहां के ईवीएम से डेटा डिलीट नहीं किया जाता है ।

You cannot copy content of this page