Indian News

 अतीक अहमद  और  उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई. गोली मारने वाले आरोपियों ने सरेंडर कर दिया.

कोर्ट से कस्टडी मिलते ही अतीक अहमद को मारने का बनाया था प्लान




पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही अतीक अहमद और अशरफ को मारने का प्लान बनाया गया था. मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया. मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे. शनिवार को मेडिकल के दौरान जैसे ही मीडिया बाइट लेने की कोशिश में थी, तभी फ़ायरिंग की.

अतीक अहमद की हत्या पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.’

अतीक अहमद को गोली मारने वाले हमलावरों के नाम

तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य. इन तीनों ने गोली चलाई हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है.

हमलावरों की अतीक अहमद और भाई अशरफ से थी पुरानी दुश्मनी

एक स्थानीय पत्रकार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि तीनों हत्यारों को पुलिस ने अभी अस्पताल में रखा है. हत्यारे लोकल बताए जा रहे हैं. अतीक और अशरफ से पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है

गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे. अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया.

गिरफ्तार हुए अतीक की हत्या करने वाले तीनों हत्यारे

अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले तीनों हत्यारों ने सरेंडर कर दिया है. तीनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.

मीडियाकर्मी बनकर आए थे हत्यारे

अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई. हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे. एक हत्यारा पकड़ा गया है.

You cannot copy content of this page