Indian News : कोरबा | बागों पुलिस ने 2000 लीटर डीजल जब्त किया है । जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी बागों द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान पिकअप टैंकर क्रमांक सीजी 12 एस 4055 को रुकवा कर चेक किया गया, टैंकर में असुरक्षित हालत में डीजल परिवहन किया जा रहा था ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इस संबंध में धारा 91 जाफौ. का नोटिस जारी कर वाहन चालक परशुराम से वाहन के पंजीयन, चालन अनुज्ञप्ति तथा टैंकर में लोड डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर चालक ने किसी प्रकार का दस्तावेज मौके पर नहीं होना लेख किया । पूर्व में भी डीजल चोरी,अवैध भण्डारण/परिवहन की शिकायतें मिल रही थी ।
Read More>>>Lok Sabha Election 2024 के प्रथम चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना….
चालक द्वारा डीजल एवं वाहन के पंजीयन तथा चालक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने पर मोटरयान अधिनियम के अधीन असुरक्षित हालत में ज्वलनशील पदार्थ डीजल परिवहन करने, बैध अनुज्ञा के बिना वाहन का स्वरूप बदलकर पंजीयन की शर्तों का उल्लंघन तथा लदान क्षमता से अधिक लोड पाए जाने पर तत्संबंध में पृथक से कार्यवाही की जाएगी ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153