Indian News : कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में बीती रात तक़रीबन 9 बजे दो भालू घूमते हुए दिखाई दिए । भालुओं को इस तरह वार्ड में घूमता देख टिकरापारा वार्ड में भय का माहौल फ़ैल गया ।

जानकारी के अनुसार जंगल शहर से लगा हुआ है, जिससे निकलकर अक्सर जंगली जानवर शहर की तरफ आ जाते हैं। जो कि शहरी लोगों व भालुओं दोनों के लिए खतरा है । बीते कुछ महीने पूर्व एक मादा भालू और उसके बच्चे की करंट में फसने से मौत हो गई थी । दोनों का शव सुबह खेत में पड़ा मिला था, किसान ने शव को देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी । बताया जा रहा है कि किसान ने खेत में बोर के लिए तार लगा रखा था, उसी की चपेट में मादा भालू और उसका बच्चा आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गयी ।

इसके पहले भी एक भालू ने बिल्डिंग मटेरियल की शॉप ‘बिल्डमार्ट’ में पहुंच गया था ।

You cannot copy content of this page