Indian News : कांकेर | कांकेर शहर के बाईपास मार्ग पर बुधवार को भालू का शव मिला है । भालू का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था । हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने शव पड़ा देखकर वन विभाग को सूचना दी । आशंका जताई जा रही है कि किसी गाड़ी ने भालू को जोरदार टक्कर मारी है, जिसमें उसकी मौत हो गई ।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद वन काष्ठागार में भालू के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा । बता दें कि कांकेर वन परिक्षेत्र में भालुओं की मौत का सिलसिला जारी है । यहां 15 दिनों में 2 भालुओं की मौत हो गई है ।




>>Bhind : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने PM मोदी पर अडाणी को संरक्षण देने का लगाया आरोप |”>Read More>>>Bhind : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने PM मोदी पर अडाणी को संरक्षण देने का लगाया आरोप |

भीषण गर्मी के चलते भालू भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर पहुंच रहे हैं और हादसे के शिकार हो रहे हैं। भालुओं के भोजन-पानी के संकट को दूर करने में वन विभाग विफल हो चुका है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page