Indian News : बेमेतरा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 जिले मेें 03 सरपंच एवं 06 पंच के लिए 13 मतदान केन्द्रों में 09 जनवरी 2023 को मतदान होगा। जिसमें 4398 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात आज जनपद मुख्यालय से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।


जिले में बेमेतरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगवा तथा बावाघठोली में सरपंच पद के लिए 02-02 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत बहेरा (कु.) के वार्ड 09 में पंच पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा नवागांव (खु.) के वार्ड 04 में 02 अभ्यर्थी है। जिसके लिए 07 मतदान केन्द्र बनाए गए है। बेरला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भटगांव में सरपंच पद के लिए 04 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के वार्ड 09 में पंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी है जिसके लिए 03 मतदान केन्द्र बनाए गए है। विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत गडुवा के वार्ड 02 में तथा ग्राम पंचायत कांचरी के वार्ड 11 में पंच पद के लिए 02-02 अभ्यर्थी है, जिसके लिए 02 मतदान केन्द्र बनाए गए है।

इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत कुंरा के वार्ड 01 में पंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी है। सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी ब्लाक मुख्यालय से की गई। मतदान 09 जनवरी 2023 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा, जिसमें कुल 2249 पुरूष, 2149 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना का कार्य मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान केन्द्र में ही किया जाएगा, किन्तु सारणीकरण एंव निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी 2023 को रिटर्निंग आफिसर के द्वारा ब्लाक मुख्यालय में की जावेगी।





निर्वाचन कार्य को सुचारू सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा 05 सेक्टर अधिकारी एवं 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती ज्योति सिंह उपायुक्त रायपुर संभाग मतदान दिवस को जिले के भ्रमण पर रहेंगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page