Indian News – भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत एपीएल एवं बीपीएल परिवारों का राशनकार्ड बनाया जा रहा है, इसके लिए नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर में छूटे हुए लोग नया राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, नाम सुधार एवं पेंडिंग राशन कार्ड का निराकरण करा रहे हैं। महापौर नीरज पाल ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। वार्डों में लगे शिविर का निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य शासन की मंशा के अनुक्रम में निगम क्षेत्रान्तर्गत छुटे हुए परिवार का नवीन एपीएल/ बीपीएल राशनकार्ड बनवाने हेतु दिनांक 21 से 26 फरवरी 2022 तक विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर में अब तक 1092 आवेदन प्राप्त हो चुके है। किसी कारण से राशनकार्ड बनवाने से छुटे हुए परिवार शिविर स्थल में आवेदन जमा कर राशनकार्ड बनवा सकते है। जिला खाद्य शाखा से जारी पत्र के अनुसार राशनकार्ड बनाने हेतु लंबित आवेदनों की नियमित समीक्षा के तहत भौतिक सत्यापन एवं पात्रता की जांच कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। छ.ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 एवं छ.ग. राशनकार्ड नियम 2016 के तहत नवीन राशनकार्ड जारी किये जाने के निर्देश के तहत शिविर लगाई गई है। निगम के नोडल अधिकारी एन आर रत्नेश ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए तथा लंबित आवेदन का शीघ्र निराकरण करने एवं एपीएल/बीपीएल राशनकार्ड बनाने के लिए नया आवेदन लिया जा रहा है।
अब तक शिविर में 1092 आवेदन – एपीएल एवं बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए निगम क्षेत्र के वार्डों में लग रहे शिविर में अब तक 1092 आवेदन प्राप्त हो चुके है। इसमें नये एपीएल राशनकार्ड के लिए 506, बीपीएल राशनकार्ड के लिए 424, पूर्व में बन चुके राशनकार्ड में नये सदस्यों का नाम जुड़वाने 153 तथा राशनकार्ड हितग्राही के नाम संशोधन कराने के लिए 9 लोगों सहित कुल 1092 आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्त हुए है जिन पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वार्डों में आयोजित हो रहे शिविर में प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले नए राशनकार्ड बनाने के लिए हितग्राही के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन किया जाएगा। वहीं सामान्य एपीएल राशनकार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं दो पासपोर्ट फोटो आवश्यक है। इसके अतिरिक्त शिविर स्थल पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।