Indian News : लातेहार | लातेहार में नक्सलियों ने चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की साजिश रची थी। इसको लेकर लोहरा जंगल में IED बम बिछा मिला । हालांकि, CRPF और लातेहार पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान 8 बम बरामद किया गया है, जिसे सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया है। CRPF ने जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के पास लोहरा जंगल से आठ अलग-अलग कंटेनर में रखे IED बम बरामद किया है। CRPF 11वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जंगल से बम बरामद किया गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके बाद बम दस्ता निरोधक दल को बुलाया गया, जिसने सभी बम को डिफ्यूज कर दिया। अभियान के दौरान लोहरा जंगल में सीआरपीएफ पुलिस को एक पहाड़ के नीचे 8 अलग-अलग कंटेनर में रखा संदिग्ध वस्तु दिखा। फिर डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की। इसके बाद पता चला कि संदिग्ध वस्तु IED बम है। जो एक सीरीज में तार से कनेक्ट किया गया है। जवानों ने पूरे एरिया की घेराबंदी की। इसके बाद IED बम को डिफ्यूज कर दिया। कमांडेंट विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि प्रत्येक कंटेनर करीब डेढ़ किलो के थे। नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम को जंगल में छुपा कर रखा था।

Read More >>>> बदमाशों ने की कारोबारी से लाखों की लूट, जानिए क्या है पूरा मामला….| Bihar




@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page