Indian News : रायपुर । राजधानी रायपुर में भाजपा के आंदोलन से पहले मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक हो रही है। आईजी इंटेलिजेंस अजय यादव बैठक ले रहे हैं। इसमें एसपी, एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद है। आंदोलन के मद्देनजर पूरे राज्य से बल बुलाया गया है। आंदोलन से पहले आईजी इंटेलिजेंस पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, रायपुर में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा का बड़ा हल्ला बोल आंदोलन बुधवार को होगा। विधानसभा का घेराव करने से पहले पिरदा चौक पर बड़ी सभा होगी। इसमें भाजपा नेताओं के उद्बोधन के बाद कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। आंदोलन में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। रायपुर जिले की सात विधानसभाओं को जहां पांच-पांच हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य दिया गया है, वहीं जिले की दो विधानसभाओं से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ लाने कहा गया है।

सभा के लिए स्थल का सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने अवलोकन किया। पीएम आवास को लेकर भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। दो माह से ज्यादा समय से गांव-गांव में इसको लेकर आंदोलन किया गया है। गांवों से निकला आंदोलन विधानसभाओं तक पहुंचा और कांग्रेस के विधायकों का घेराव किया गया, अब अंतिम चरण में विधानसभा का घेराव होगा। इसके लिए पूरी रणनीति तैयार हो गई है।

You cannot copy content of this page