Indian News
Health Minister TS Singhdev’s big statement on cm face of Chhattisgarh : रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आ गया है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा CM भूपेश बघेल ही होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे सीएम का चेहरा नहीं होंगे। साथ ही सिंहदेव ने कहा कि इस बार भाजपा के पास चेहरा नहीं दिख रहा है।
बता दें कि टीएस सिंहदेव बीते दिनों ही दिल्ली से लौटकर आए हैं उन्होंने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी, हालाकि उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी से राजनीतिक मामलों पर बात नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का सीएम बनने को लेकर बीते दिनों एक और बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा है कि कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता। मौका मिलता तो मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम करता, लेकिन जब चुनाव लड़े तब कोई नहीं मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं था और चुनाव के बाद 4 लोगों को दिल्ली बुलाया गया था।
बीजेपी शामिल होने का न्योता
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहता है। बीते दिन ही मध्य प्रदेश के गुना से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को बीजेपी शामिल होने का न्योता दे दिया था। जिसके बाद अंबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब कांग्रेस का हाथ कंधे पर महसूस नहीं होता। कांग्रेस के साथ हमारा परिवार हर परिस्थितियों में खड़ा रहा। उनके इस बयान से कांग्रेस में खलबली मच गई थी।