Indian News : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. इसकी कमेटी की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. जबकि निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक होंगी. पीयूष गोयल को सह संयोजक का जिम्मा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की इस इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में कुल 27 सदस्य होंगे. कमेटी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है. 

Read More>>>भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा…”कांग्रेस एक आतंकी संगठन है”




चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है. इस कमेटी में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया है. चुनाव घोषणा पत्र समिति में लगभग सभी राज्यों के नेताओं को जगह दी गई है. ये कमेटी कई मुद्दों पर चर्चा करेगी. इस कमेटी से कहा गया है कि घोषणा पत्र तैयार करते समय गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के कल्याण पर फोकस करें. 

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक 7 लिस्ट जारी कर दी हैं. सातवीं लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने अब तक अपने 407 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 101 सांसदों का टिकट काटा है.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page