Indian News : नई दिल्ली | नए साल का आगाज हो चुका है। मोदी सरकार के लिए 2024 कई मायनो में बेहद खास रहने वाला है। साल के मध्य में जहां आम चुनाव होने वाले है तो वही इसी महीने आखिर में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का भी लोकार्पण होने वाला है। ऐसे में चुनावी साल में भाजपा अपने सियासी एजेंडे में लगातार आगे बढ़ रहा है। राम मंदिर के इसी मुद्दे को लेकर भाजपा की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में आज बड़ी बैठक होने जा रहे है। इस बैठक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लीड करेंगे जबी संगठन की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बताया जा रहा है कि इस बैठक में इसी महीने के 22 जनवरी को होने वाले भव्य समारोह की तैयारी पर चर्चा की जा सकती है। बैठक में सरकार के कई मंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही हैं। गौरतलब हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। VVIP लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। मंगलवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को भी न्योता भेजा गया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है। हालांकि वह खराब स्वास्थ्य के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Read More >>>> PM मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे लोकार्पण……




ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथि सूची सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। इसमें उद्योगपति, वैज्ञानिक, अभिनेता, सेना अधिकारी से लेकर पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता तक शामिल हैं। अतिथि सूची में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, योग गुरु बाबा रामदेव, उद्योगपति अडानी समूह के गौतम अडानी, रिलायंस के मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित नेने, रामानंद सागर की रामायण टीवी श्रृंखला में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल , फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, गीतकार प्रसून जोशी सहित अन्य शामिल हैं।

Read More >>>> जापान में आए भूकंप के कारण हुई इतने लोगों की मौत……

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page